म्यांमार में सैन्य कार्रवाई का दूर तक होगा असर
मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला करने वाले उग्रवादियों के खिलाफ म्यांमार की सीमा में घुसकर की गई कार्रवाई ने न केवल पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादियों को कड़ा संदेश दिया है बल्कि इन्हें पोषित करने वालों को भी परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी है।
नई दिल्ली। मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला करने वाले उग्रवादियों के खिलाफ म्यांमार की सीमा में घुसकर की गई कार्रवाई ने न केवल पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादियों को कड़ा संदेश दिया है बल्कि इन्हें पोषित करने वालों को भी परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी है।
सेंट्रल जेल में कैदियों ने बना ली पान की दुकान, पांच रुपये में होती थी बिक्री
उग्रवादियों को सबक सिखाने वाली इस कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया पर सेना और सरकार की सराहना हो रही है। यह लाजिमी है। ऐसे कदम से उग्रवादियों, नक्सलियों और आतंकियों के हौसले पस्त तो होंगे ही, साथ ही इन्हें संरक्षण देने वाले चीन और पाकिस्तान को भी सख्त संदेश जाएगा।
सरहद पार कर उग्रवादियों को मारा, INDIANARMYROCKS बना ट्रेंड
उग्रवादियों और आतंकियों की गतिविधियों का सामना करने के मामले में भारत की नरम राष्ट्र की छवि मानी जाती रही है। लेकिन इस कार्रवाई ने मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टाॅलरेंस' नीति की प्रतिबद्धता को दर्शाया है। पहले की सरकार के नरम रुख की वजह से सीमा पर ऐसे हालात बने रहते थे कि सेना चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पाती थी। पर मौका मिलते ही उन्होंने अपनी क्षमता को प्रदर्शित कर दिया है।
एनएसए अजित डोभाल थे म्यांमार ऑपरेशन के सूत्रधार
चीन पूर्वोत्तर सीमा पर अपने हितों के प्रति तो सतर्क है लेकिन भारतीय हितों की रक्षा के प्रश्न पर उसकी ओर से न्यूनतम संवेदनशीलता का भी परिचय नहीं दिखाया जाता। पाकिस्तान का रवैया तो सिरे से आपत्तिजनक और आतंकी देश सरीखा है।
अब समय आ गया है कि भारत को गुलाम कश्मीर में भी पाकिस्तान के संरक्षण में चलने वाले आतंकियों के अड्डे के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके लिए वैश्विक समुदाय की मदद भी ली जा सकती है। मालूम हो कि चीन, अमेरिका, इजरायल ऐसी कार्रवाई पहले करता रहा है।
'पीएम मोदी ने दी थी म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी'
इस क्रम में नक्सलियों के प्रति भी सख्त रवैये अपनाने की जरूरत है। नक्सली जानबूझकर आतंक के रास्ते पर चल रहे हैं और उनके प्रति नरमी बरतने का कहीं कोई औचित्य नहीं बनता। ये आए दिन हमारे सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं और हम चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाते हैं।
इस कार्रवाई ने देशवासियों के मनोबल को ऊंचा किया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया में भारतीय सेना की खूब वाहवाही हो रही है और ट्विटर पर 'INDIANARMYROCKS' और 'The warriors' जैसी हैश टैग टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। कई लोगों ने आर्मी के लिए बधाई संदेश दिए हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाई का भरोसा जताया है। मनीष लिखते हैं, 'मेरा सिर आज गर्व से ऊंचा है।' वहीं प्रियंका पुलेकर कहती हैं, 'मैं अपनी आर्मी का सलाम करती हूं। साहसिक फैसला लाने वाले नेतृत्व को भी बधाई।' संजय राठौड़ का लिखते हैं, 'हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं, जिनका कहना है 1 के बदले 10।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।