सेंट्रल जेल में कैदियों ने बना ली पान की दुकान, पांच रुपये में होती थी बिक्री
जेल में पान की दुकान... चौक गए न, लेकिन गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान ऐसी ही घटना सामने आई। कैदियों ने अस्थाई नहीं स्थाई पान की दुकान बना ली थी। खुलेआम सभी वार्डों में पान की बिक्री की जाती थी।
गया। जेल में पान की दुकान... चौक गए न, लेकिन गया सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान ऐसी ही घटना सामने आई। कैदियों ने अस्थाई नहीं स्थाई पान की दुकान बना ली थी। खुलेआम सभी वार्डों में पान की बिक्री की जाती थी।
कैदियों के ऑर्डर पर उनके वार्ड तक पान की सप्लाई की जाती थी। खुलेआम चल रहे इस गोरखधंधे की जेल अधिकारियों को खबर तक नहीं थी। गुप्त सूचना मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार की रात छापेमारी की तो कई मोबाइल भी बरामद हुए।
एसएसपी को गया सेंट्रल जेल में आपत्तिजनक चीजों के प्रयोग की लंबे समय से सूचना मिल रही थी। कई बार छापेमारी हुई, लेकिन पहुंचने से पहले ही सबकुछ सामान्य कर दिया जाता था। इसके बाद मंगलवार को गुप्त छापेमारी की योजना बनाई गई। रात में विशेष टीम के साथ एसएसपी ने छापेमारी की तो जेल के अंदर अफरातफरी मच गई। इस दौरान कैदियों के पास से दस मोबाइल बरामद किए गए। इसके साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले।
छापेमारी कर टीम वापस लौट रही थी तभी जेल के बीचो-बीच पान की स्थाई दुकान पर नजर गई। एक कैदी दुकान बंद कर भागने की फिराक में था, तभी जांच टीम पहुंच गई। तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में तम्बाकू, पान, गुटखा, सिगरेट आदि मिले। पूछताछ में पता चला कि लंबे समय से जेल में उक्त दुकान संचालित की जा रही थी। आरोपी कैदी ने बताया कि पांच रुपये में पान की बिक्री की जाती थी। इसके बाद जांच टीम ने दुकान को ध्वस्त कर दिया और जेल अधिकारियों को दोबारा ऐसा न होने की चेतावनी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।