Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक को करारा जवाब, PoK के शरणार्थियों को जल्द मिलेगी 2 हजार करोड़ की मदद

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 10:06 AM (IST)

    पीएम मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण के बाद गृह मंत्रालय पीओके से आए शरणार्थियों की मदद के सक्रिय हो गया है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीओके का जिक्र करने के बाद गृहमंत्रालय सक्रिय हो गया है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से आए और जम्मू-कश्मीर में रह रहे शरणार्थियों के लिए दो हजार करोड़ रूपयों की मदद का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक "सरकार पीओके के शरणार्थियों को ना केवल पीएम मोदी द्वारा घोषित 2 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय मदद शीघ्र जारी करना चाहती है बल्कि सरकार का उद्देश्य पीओके में रह रहे उन परिवारों की मदद करना भी है जो पाकिस्तान के अत्याचारों का शिकार हैं।"

    पढ़ेंं-गुलाम कश्मीर पर पीएम के बयान से सुरक्षा विशेषज्ञ सहमत

    अधिकारी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा एक ही बार में भुगतान के तहत घोषित राशि में उन 36000 परिवारों को मदद मिलेगी जो 1947,1965 और 1971 के बाद से ही पीओके से पलायन कर जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया था कि, वह पीओके, गिलगित और बलूचिस्तान के विशेषज्ञों से सम्पर्क में रहे और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार उल्लघंनों को हाइलाइट करे।

    पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को पाकिस्तान के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया है। अधिकारियों के मुताबिक "पुनर्वास कोष" के रूप में पीओके के शरणार्थियों के लिए 2000 करोड़ रूपये का आवंटन राज्य सरकार से विचार विमर्श कर किया जाएगा।

    पढ़ेंं- PoK में पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए पाक विरोधी नारे

    यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी