Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक से छिन सकता है 'मोस्‍ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा, पीएम ने बुलाई बैठक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 04:59 PM (IST)

    सिंधु जल समझौते के बाद अब भारत पाकिस्‍तान को दिए गए मोस्‍ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर भी दोबारा विचार करने वाला है। एमएफएन का दर्जा छिनने से पाक को काफी नुकसान होगा।

    नई दिल्ली (एएनआई)। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ व्यापार को सीमित करने और मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा के लिए 29 सितंबर को मीटिंग बुलाई है।मीटिंग विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में होगी। मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 2.8 बिलियन डॉलर का कारोबार होता है। इसमें भारत से होने वाले निर्यात की हिस्सेदारी लगभग 2.4 बिलियन डॉलर है। जबकि पाकिस्तान से केवल 0.4 बिलियन डॉलर का आयात होता है। पाकिस्तान में तैनात रहे पूर्व काउंसिल जनरल पी आर चक्रवर्ती ने कहा कि अगर सरकार एमएफएन का दर्जा वापस लेती है तो पाकिस्तान का निर्यात बुरी तरह प्रभावित होगा। लेकिन भारत पर इसका कोई खास असर नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएफएन वापस लेने पर पाक पर पड़ेगा असर

    जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान से कारोबारी रिश्ते सीमित करने का असर भारतीय उद्योगों पर भी होगा। लेकिन ऐसा करने से पाकिस्तान का व्यापार अधिक प्रभावित होगा। विशेषज्ञों की सलाह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार को घरेलू उद्योगों को इस विकल्प के इस्तेमाल के लिए तैयार करना चाहिए। जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान के कई उद्योग बंद होने के कगार पर आ सकते हैं। खासतौर पर कॉटन का निर्यात बंद होने की स्थिति में पाकिस्तान का टेक्सटाइल उद्योग बुरी स्थिति में आ जाएगा।

    गौरतलब है कि भारत द्वारा सिंधु समझौता तोड़ने का पहले ही संकेत मिल चुका है। कल ही पीएम मोदी ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते हैं। ऐसे में अब भारत की ओर से पाकिस्तान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का मन बना लिया गया है। इस स्थिति में पाकिस्तान की कमर टूटनी निश्चित है। जहां पानी रुकने से पाकिस्तान की खेती तबाह हो जाएगी। वहीं व्यापार रुकने से कारोबार प्रभावित हो जाएगा।

    तनाव के साए में पाक से लगी सीमा पर इंडियन एयरफोर्स कर रही युद्धाभ्यास

    पहली बार पाक को एमएफएन का दर्जा देने के फैसले पर रिव्यू

    गौरतलब है कि पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लेने का संकेत कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी दिया था। उनका कहना था कि पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लेने के लिए पहले से ही भारत विचार कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने सिंधु जल समझौता खत्म करने का भी संकेत दिया था। यह पहला मौका है जब भारत पाकिस्तान को मिले एमएफएन दर्जेे को खत्म करने पर विचार कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने एेसा कोई भी दर्जा भारत को आजतक नहीं दिया है।

    'पाकिस्तान को अलग-थलग करने में कामयाब रहा है भारत : नटवर सिंह

    सभी राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें