पाकिस्तान को अलग-थलग करने में कामयाब रहा है भारत : नटवर सिंह
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का मानना है कि मौजूदा हालात में युद्ध कोई उपाय नहीं है। उनका कहना है कि भारत को इसके लिए अन्य सभी विकल्पों पर काम करना चाहिए।
नई दिल्ली (एएनआई)। उड़ी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सभी भारतवासियों के मन में यह जानने की इच्छा बेहद तीव्र है कि सरकार क्या फैसला लेगी। इसमें कूटनीतिक रणनीति के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिए जाने दूसरे विकल्प भी शामिल हैं। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने यह बातें इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहीं। उनका कहना है कि मौजूदा हालात मेंं युद्ध कोई उपाय नहीं है।
पूर्व विदेश मंत्री का कहना था कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने में पूरी तरह से कामयाब रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान को आज की तारीख में कोई भी देश समर्थन नहीं दे रहा है। यहां तक की मुस्लिम देश भी इस मुद्दे पर उससे अलग- थलग हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में एलओसी को अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा माना गया है। इस बात को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भी कहा है। इसका कोई उपाय नहीं है, हमें सभी विकल्पों पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मौजूदा हालात में युद्ध कोई उपाय नहीं है।
उनका कहना था कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि को रद करने की जरूरत नहीं है। इस पर पिछले 56 वर्षों से अमल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध कोई आसान चीज नहीं है। बिना सोचे समझे ऐसा करना सही नही है। यदि भारत आज पाकिस्तान पर हमला करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा, इसके जवाब में हम फिर हमला करेंगे। कश्मीर के मौजूदा हालात पर उनकी राय थी कि वहां पर हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।