Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UNGA में कश्‍मीर पर पाक के हाथ रहे खाली, मुंह लटकाकर लौटे नवाज

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 12:09 PM (IST)

    UNGA में पाक को कश्‍मीर मुद्दे पर समर्थन नहीं मिलने पर भारत ने नवाज पर तंज कसा है। भारत ने कहा है कि उन्‍हें खाली हाथ ही वहां सेे लौटना पड़ा।

    संयुक्त राष्ट्र (एएनआई)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मिले करारे झटके पर भारत ने चुटकी ली है। भारत का कहना है कि लाख कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान जो चाहता था वह नहींं हो पाया और संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खाली हाथों लौटना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधी सैयद अकबरुद्दीन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पीएम खाली बैग के साथ वापस स्वदेश लौट गए। उन्हें कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का कोई समर्थन नहीं मिला। उन्होंने यहां तक कहा कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद जिसको वह आजादी की लड़ाई कहते आए हैं उस पर भी किसी ने उनका साथ नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया से आतंक खत्म करना भारत का मकसद

    उन्होंने कहा कि भारत का मकसद आतंकवाद को पूरी दुनिया से खत्म करना है, इस पर भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का जबरदस्त समर्थन हासिल हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने पर सहमति व्यक्त कर रहा है। इस मौके पर उनके साथ भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे।

    पाक ने उड़ी हमले को फिर बताया भारत की साजिश, कहा- इससे हमें कोई लाभ नहीं

    सार्क में भी उठेगा आतंकवाद का मुद्दा

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता में सार्क सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह महज दोपहर के खाने तक ही सीमित था। इस दौरान भी भारत ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। इस बार सार्क सम्मेलन के दौरान भी भारत इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर भारत अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।

    26 को ही पता चलेगा भारत का जवाब

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकस्तान द्वारा बार-बार कश्मीर का राग अलापने और आतंकियों को यंग लीडर्स कहे जाने पर भारत के संभावित जवाब के बारे में स्वरूप ने कहा कि यह कोई एक फिल्म नहीं है, जिसका खुलासा पहले ही कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के इस राग का जवाब पूरी दुनिया जानना चाहती है, लेकिन इसका खुलासा 26 सितंबर से पहले नहीं किया जा सकता है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि इस मुद्दे पर भारत अपनी तय रणनीति पर चल रहा है और इसी नीति के तहत वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाकिस्तान को करारा जवाब देगा।

    UNGA से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    नवाज के शब्दों में छलका हार का दर्द

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम ने UNGA में दिए गए अपने संबोधन में कश्मीर केे मुद्दे को प्राथमिकता देकर उसको अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के राष्ट्राध्यक्ष समेत किसी ने भी पाकिस्तान का इस मुद्दे पर समर्थन नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली इस करारी हार से यह भी साफ हो गया कि बाहरी दुनिया कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानती है। इस हार के बौखलाए नवाज ने यहां तक कहा था कि दुनिया पाकिस्तान द्वारा बार बार उठाए जा रहे कश्मीर के मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner