पाक ने उड़ी हमले को फिर बताया भारत की साजिश, कहा- इससे हमें कोई लाभ नहीं
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उड़ी हमले को भारत की एक साजिश बताते हुए कहा है कि इस तरक के हमले से पाकिस्तान को कोई लाभ नहीं होने वाला है।
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी नगर में सेना के एक शिविर पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता से साफतौर पर इंकार करते हुए कहा है कि इससे पाकिस्तान को कोई लाभ नहीं होगा। एक बार फिर पाकिस्तान से इस आतंकी हमले को भारत की साजिश करार दिया गया। अपनी वीकली प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कश्मीर से विश्व समुदाय का ध्यान बंटाने के लिए भारत की सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसी किसी भी घटना के बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाना भारत की आदत बन गई है।
उड़ी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव पर उन्होंने कहा कि भारत की ओर से होने वालेे किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना नियमित अभ्यास कर रही है हालांकि यह वर्तमान सुरक्षा स्थिति से जुड़ा हुआ नहीं है। प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पास ‘बलूचिस्तान और कराची सहित विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद को भारत की ओर से प्रायोजित करने का ठोस सबूत है जो कि रॉ एजेंट कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी एवं स्वीकारोक्ति से साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का हाल का बयान पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंक के वित्तपोषण में भारत की संलिप्तता का एक और सबूत है जिसका उद्देश्य देश को अस्थिर करना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीज जकारिया का कहना था कि बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती का भारत में शरण के लिए अनुरोध इसकी पुष्टि ही करता है कि भारत बलूचिस्तान में आतंकवाद में गहरायी से लिप्त है। उन्होंने पाकिस्तान को एक शांतिप्रिय देश बताते हुए भारत पर आरोप लगाया कि भारतीय सेना कश्मीर में ज्यादतियों में लिप्त हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने की अपील भी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।