Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत नाजुक, महबूबा बन सकती हैं केयरटेकर सीएम

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2016 07:36 AM (IST)

    एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई है, वह खुद से सांस नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए उन्हें आइसीयू में अब वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है।

    Hero Image

    जम्मू। एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की तबीयत पहले से ज्यादा खराब हो गई है, वह खुद से सांस नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए उन्हें आइसीयू में अब वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है।

    एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीडीपी की प्रधान महबूबा मुफ्ती को राज्य की केयरटेकर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी जल्द सौंपी जा सकती है। इस बीच, तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात में सोमवार को पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं के एक दल ने जम्मू में राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल से मिलने वालों में जनवितरण मामलों के मंत्री चौधरी जुल्फि्कार, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रो अमिताभ मट्टू, वरिष्ठ नेता सरदार रंगील सिंह मुख्य थे। कयास लगाए जा रहे है कि पीडीपी नेताओं ने इसी मुद्दे पर चर्चा की है।

    उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में महबूबा को केयरटेकर सीएम बनाने के अलावा कोई स्थायी विकल्प नहीं है। वहीं पीडीपी नेतृत्व ने भी दबे लफ्जों में महबूबा को नई जिम्मेदारी देने की पैरवी की है।

    यह भी पढ़ें- मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत गंभीर, आईसीयू में दिया जा रहा वेंटिलेटर सपोर्ट

    यह भी पढ़ें- मुफ्ती के स्वस्थ होने की मांगी दुआएं