मुफ्ती के स्वस्थ होने की मांगी दुआएं
संवाद सहयोगी, श्रीनगर : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान में भर्ती मुख्यमंत्री मुफ्ती मुह

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान में भर्ती मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की बिगड़ती तबीयत को लेकर वादी में लोग चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन कर रहे हैं।
सोमवार को बांडीपोर जिले के कई इलाकों जिनमें सोनवारी, शिलवत, सफापुर, चिवा, सदरकूट, हाकबारा व त्रगहामा में खराब मौसम के बावजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के लिए नियाज व सदका गरीबों में बांटा और मस्जिदों में विशेष दुआएं मांगी।
त्रागहामा के यार मुहम्मद ने कहा कि मुफ्ती साहब बीमार है। हम खुदा से दुआ मांगते हैं कि वह जल्द ठीक होकर अपने लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुख दर्द बांटे। वहीं, सादिक भट ने कहा कि बीते कुछ दिनों से मुफ्ती साहब की तबीयत खराब है। वह हमारे नेता हैं और हम उनकी सेहत के लिए दुआएं मांगने आए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।