28 को दिल्ली आएंगे फेसबुक के CEO, IIT छात्रों से होंगे रूबरू
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली आएंगे। इसी दिन मार्क जुकरबर्ग आईआईटी में छात्रों को संबोधित करेंगे। जुकरबर्ग ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के द्वारा इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली आएंगे। इसी दिन मार्क जुकरबर्ग आईआईटी में छात्रों को संबोधित करेंगे। जुकरबर्ग ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के द्वारा इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वो आईआईटी में सेशन करेंगे, और छात्रों के सवालों का जवाब देंगे ।
पढ़े:सबसे पहले सलमान खान से मिलना चाहती है गीता
पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भारत में करीब 130 मिलियन से ज्यादा लोग फेसबुक यूज करते है औऱ मैं सबसे ज्यादा एक्टिव और बड़े समुदाय के साथ बात करना चाहता हूं। उन्होंने ये भी लिखा कि फेसबुक यूजर उनसे सवाल करने के लिए उनकी पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं।
पढ़े:मनपसंद खाना नहीं मिलने पर पत्नी को जिंदा जलाया
इससे पहले पीएम मोदी सिलिकॉन वैली के दौरे के दौरान कैलिफोर्निया गए थे। वहां फेसबुक कैंपस में मार्क जुकरबर्ग मो उनसे मुलाकात की थी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।