Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता की ख्वाहिश, भारत लौटते ही 'बजरंगी भाईजान' से हो मुलाकात

    पाकिस्‍तान के कराची से गीता ने इंदौर के मूकबधिर बच्चों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रूबरू होकर अपनी बात कही। सांकेतिक भाषा में यह बातचीत की गई। इसके लिए पीएस तुकोगंज स्थित केंद्र में विशेष इंतजाम किए गए थे।

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 17 Oct 2015 10:01 PM (IST)

    इंदौर। पाकिस्तान के कराची से गीता ने इंदौर के मूकबधिर बच्चों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रूबरू होकर अपनी बात कही।

    सांकेतिक भाषा में यह बातचीत की गई। इसके लिए पीएस तुकोगंज स्थित केंद्र में विशेष इंतजाम किए गए थे। मूक बधिर बच्चों ने गीता को भारत लाने के लिए अभिनेता सलमान खान को पत्र भी लिखा है।

    यहां कल भेरूसिंह नामक बालक ने गीता से बात की। उससे गीता ने कहा कि वे हनुमानजी के मंदिर जाना चाहती है, जहां बच्चों ने उसके लिए अर्जी लगाई थी।

    आज भी गीता से बच्चों की बातचीत के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर इंतजाम किए गए हैं। गीता सबसे पहले सलमान खान से मिलने की इच्छुक भी है।

    26 अक्टूबर को गीता भारत वापस आ जाएगी

    कुंदन, सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कबीरा धाप में इस साल दशहरा और दिवाली का उत्साह एक साथ दिख रहा है। वजह है लुधियाना से गुम हुई गांव के जनार्दन महतो की बेटी हीरा (गीता) के पाकिस्तान से वापस लौटने की खबर। हीरा के परिजन जहां उसके आगमन की बाट जोह रहे हैं, वहीं गांव वाले हीरा के पिता को बधाई देने के साथ-साथ इस बात की भी खुशी जता रहे हैं कि इसी बहाने तटबंध के अंदर बसा यह गांव राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फलक पर सुर्खियों में आ गया है। इसका फायदा गांव वालों को भी मिलेगा। संभवतः गीता आगामी 26 अक्टूबर को भारत में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरा फिलहाल कराची स्थित ईधी फाउंडेशन की देखरेख में रह रही है। फाउंडेशन के प्रवक्ता ने भी इस बात की तसदीक की है कि गीता के परिवार की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही उसके परिवार के पास भेज दिया जाएगा। पल-पल का इंतजार भारी खुशी से डबडबाई आंखें पोछते हुए हीरा के पिता जनार्दन कहते हैं कि बस अब जल्दी से उनकी बेटी घर लौट आए। 11 साल में ऐसा कोई पल नहीं बीता जब उसकी याद में आंखें नम नहीं हुईं।

    बेटी को भारत वापस लाने में भारत सरकार के प्रयास की भी जनार्दन भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। बोले, अब बस जल्दी से पूरी प्रक्रिया निबट जाए और वो अपनी बेटी से मिल सकें। पूरा परिवार अब एक पल भी हीरा के बगैर रहना नहीं चाहता है।