Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में सुसाइड करने वाले अकेले नहीं हैं सुशांत सिंह राजपूत, इस लिस्‍ट में पहले से हैं कई नाम

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 05:00 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई ऐसे नाम हैं जिन्‍होंने अपने करियर के उस मुकाम पर आत्‍महत्‍या का रास्‍ता चुना जब वह ऊंचाई पर जा रहा था। सुशांत समेत कई ऐसे एक्‍टर और एक्‍ट्रेस इस लिस्‍ट मे शामिल हैं

    बॉलीवुड में सुसाइड करने वाले अकेले नहीं हैं सुशांत सिंह राजपूत, इस लिस्‍ट में पहले से हैं कई नाम

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्‍महत्‍या (Bollywood actor Sushant Singh Rajput commit suicide) का कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त करना हर किसी को अखर रहा है। वो युवाओं की पसंद थे और उनकी पहचान एक जिंदादिल व्‍यक्तियों में की जाती थी। कुछ वक्‍त पहले उनकी फिल्‍म छिछोरे में उन्‍होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जिसका बेटा आत्‍महत्‍या कर लेता है। लेकिन खुद उनके द्वारा असल जिंदगी में ये कदम उठाना किसी को भी रास नहीं आ रहा है। बहरहाल, सुशांत की तरह हर वर्ष लाखों लोग इस तरह का रास्‍ता इख्तियार करते हैं। इसके पीछे की वजह और इसके लक्षणों के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की चकाचौंध ऐसी नहीं है जिसमें हर कोई खुश ही रहता है। सुशांत बॉलीवुड के ऐसे अकेले व्‍यक्ति नहीं हैं जिन्‍होंने ऐसा कदम उठाया बल्कि उनसे पहले इस लिस्‍ट में कई नाम शामिल हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • टीवी सीरियल बालिका वधु की एक्‍ट्रेस प्रत्‍युशा बनर्जी ने उस वक्‍त आत्‍महत्‍या कर अपनी जान दे दी थी जब उनका करियर उछाल पर था। इस सीरियल से उन्‍हें एक नई पहचान मिली थी और वो लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं। प्रत्‍युशा ने 2010-2016 के बीच कई अवार्ड भी जीते थे। झलक दिखला जा (सीजन-5), बिग बॉस , ससुराल सिमर का समेत कुछ टीवी सीरियल तो उनकी पहचान बन चुके थे। 1 अप्रैल 2016 को वे अपने घर में पंखे से लटकी मिलीं। उनके द्वारा उठाए इस कदम ने कई लोगों को अंदर तक झकझोर दिया था।
    • टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को आत्‍महत्‍या कर अपनी जान दे दी थी। उनके इस कदम से इंडस्‍ट्री को काफी झटका लगा था। उन्‍हें टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' से पहचान मिली थी।
    • टीवी अभिनेता राहुल दीक्षित ने 30 जनवरी, 2019 को आत्महत्या कर जान दे दी थी।
    • अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ फिल्म 'निशब्द' और 'गजनी' फिल्‍मों में दिखाई देने वाली जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने घर में पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली थी। निशब्‍द में वे पहली बार दिखाई दी थीं।
    • मशहूर मॉडल और अभिनेत्री कुलजीत रंधावा 8 फरवरी 2006 को अपने घर में मृत पाई गई थीं। उन्‍होंने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी। 'रिश्ते', 'आहट', 'सरहदें', 'कहता है दिल', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन', 'कोहिनूर' जैसे सीरियल्म से उन्‍होंने सफलता की सीढि़यां चढ़नी शुरू की थीं।
    • टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने एक महीने पहले 27 दिसंबर, 2019 को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। कुशाल ने 1995 में सीरियल 'ए माउथफुट ऑफ स्काई' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे लव मैरिज, सीआइडी, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, देखा मगर प्यार से, सजन रे झूठ मत बोलो, इश्क में मरजावा जैसे कई सीरियलों में नजर आये। उन्‍होंने सलमान खान के साथ फिल्म सलाम-ए-इश्क, दन दना दन गोल, अक्षय की फिल्म अंदाज, रितिक रोशन के साथ फिल्म लक्ष्य और अजय देवगन के साथ फिल्म काल में भी काम किया था।
    • बीए पास और चक दे इंडिया में दिखाई देने वाली शिखा जोशी ने अपने घर के बाथरूम में 16 मई 2015 को गला काटकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।
    • भारत में सिल्‍क स्मिता के नाम से मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजयालक्ष्‍मी वाडलापति ने 23 सितंबर 1996 को अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली थी।उन्‍होंने हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्‍नड़ और तेलगू भाषा की करीब 450 फिल्‍मों में अभिनय किया था।

    ये भी पढ़ें:- 

    नेपाल से हुए सीमा पर विवाद पर जानें क्‍या है पूर्व राजनयिकों और विशेषज्ञों की राय 

    सुशांत समेत हर वर्ष लाखों लोग क्‍यों चुनते हैं सुसाइड का रास्‍ता, क्‍या है ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानें

    डिप्रेशन का शिकार थे बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत, जानें क्‍या होते हैं इसके लक्षण