Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुगाड़ टेक्‍नोलॉजी से सरकार बचाना चाहते थे मांझी: नीतीश

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 02:11 PM (IST)

    बिहार में सियासी गहमागहमी के बाद मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने बहुमत परीक्षण इस्‍तीफा दे दिया। मांझी के इस्‍तीफे के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि जीतन राम मांझी जुगाड़ टेक्‍नोलॉजी से सरकार बचाना चाह रहे थे।

    पटना। बिहार में सियासी गहमागहमी के बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बहुमत परीक्षण इस्तीफा दे दिया। मांझी के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी जुगाड़ टेक्नोलॉजी से सरकार बचाना चाह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने मांझी और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर उन्होंने सारे अनैतिक काम किए। उन्होंने कहा कि मांझी को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्होंने राज्यपाल पर गलत आरोप लगाया। राज्यपाल नियम के अनुसार काम कर रहे थे।

    पढ़ें - मांझी का आरोप, स्पीकर ने किए कई गलत फैसले

    सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम आठ फरवरी को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। हम राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि हमसे गलती हुई, हमे माफ कर दीजिए। अब कभी भी भावना में आकर काम नहीं करूंगा।

    पढ़ें - मांझी ने दिया इस्तीफा, दिए नई पार्टी बनाने के संकेत

    पढ़ें - हंगामे के चलते विधानसभा स्थगित, मांझी ने की दोबारा चुनाव की मांग