Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sat, 13 Dec 2014 09:58 AM (IST)

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर दुबई से आई एक 40 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के वक्त महिला एयरपोर्ट के बाहर अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर दुबई से आई एक 40 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के वक्त महिला एयरपोर्ट के बाहर अपने भाई का इंतजार कर रही थी।

    आरोपी की पहचान श्रवण कुमार के रूप में की गई है, जिसकी उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। उसने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे के करीब महिला के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। पास खड़े लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को घूर रहा था। महिला ने विरोध किया, तो उसने महिला से अपशब्द कहे और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचा दिया। बताया जाता है कि वह नशे की हालत में था।

    पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) एमआई हैदर ने बताया कि कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे स्थानीय अदालत के सामने प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि एयरपोर्ट पर जब मैं अपने भाई का इंतजार कर रही थी उसी वक्त शराब के नशे में धुत श्रवण कुमार नाम के लोडर ने उसे घूरना शुरू कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो वह दुर्व्यवहार करने लगा।

    पढ़ें - दसवीं के छात्रों ने एलकेजी की छात्रा से छेड़छाड़ की

    पढ़ें - बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर फोड़ दी आंख