पश्चिम बंगाल चुनाव: उत्तरी बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए आज निकलेंगी ममता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुकीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं। इसके मद्देनजर तणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज उत्तर बंगाल में डुवार्स के सफर पर निकलेंगी। वह आज औ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुकीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों चुनावी दौरे पर हैं। इसके मद्देनजर तणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज उत्तर बंगाल में डुवार्स के सफर पर निकलेंगी। वह आज और कल जलपाईगुड़ी, अलिपुरद्वार व कूचबिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। 18 मार्च को ममता वापस सिलीगुड़ी आयेंगी और श्री देव के समर्थन और सिलीगुड़ी सीट के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
गौरतलब है कि कल चुनाव आयोग ने एक बैठक के बाद अपने अधिकारियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के महिमामंडन वाले होर्डिग और बैनरों को पूरे पश्चिम बंगाल से हटाने का आदेश दिया था। आयोग ने यह आदेश उस शिकायत पर सुनाया था जिसमें कहा गया था कि राज्य की सभी सरकारी इमारतों पर ममता का महिमामंडन करने वाले पोस्टर लगे हैं। इस विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव आयोग वोटर वैरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का प्रयोग करने जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।