जन-समर्थन को छह किलोमीटर पैदल चलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जन-समर्थन जुटाने के लिए छोटे से बड़े नेता प्रचार में कूद पड़े हैं। इस क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जन-समर्थन जुटाने के लिए लगभग दो घंटे पैदल चलीं।
कोलकाता (जागरण संवाददाता)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जन-समर्थन जुटाने के लिए छोटे से बड़े नेता प्रचार में कूद पड़े हैं। इस क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जन-समर्थन जुटाने के लिए लगभग दो घंटे पैदल चलीं।
ये भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस की दीपा दासमुंशी
उन्होंने पदयात्रा के दौरान हावड़ा सदर क्षेत्र में शालीमार से सम्मेलनी पार्क तक करीब छह किलोमीटर का रास्ता तय किया। उनके साथ मंत्री फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास सहित काफी संख्या में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए जीटी रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर उत्सुक लोगों का अभिवादन किया। पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर हावड़ा के पिलखाना मोड़ पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मां, माटी, मानुष वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस को फिर सफलता दिलाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।