ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस की दीपा दासमुंशी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी व पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने भवानीपुर से दीपा दासमुंशी के नाम पर सहमति दे दी है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी व पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने भवानीपुर से दीपा दासमुंशी के नाम पर सहमति दे दी है।
इस निर्वाचन क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा ने भी चुनाव लड़ने का दावा किया था। औपचारिक रूप से सूची जारी नहीं होने के बावजूद मिश्रा ने इस क्षेत्र से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। इसलिए कांग्रेस हाईकमान उनके कामकाज से नाराज है और उन्हें कहीं से टिकट नहीं देने का निर्णय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भवानीपुर से दीपा के नाम का प्रस्ताव करने पर वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिली थीं। सोनिया ने भी दीपा को भवानीपुर से लड़ने के निर्देश दिए। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव क्षेत्र में दमदार उम्मीदवार उतारने पर ध्यान दे रही है। दीपा को भवानीपुर से लड़ाने निर्णय किया गया है ताकि मुकाबला बराबरी का हो सके।
लॉकेट चटर्जी पर लटकी आयोग की तलवार
कोलकाता। बीरभूम जिले के मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी पर भी शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता भंग करने का आरोप लग गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।
इससे पहले तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल और अब्दुर रज्जाक मोल्ला व माकपा सांसद मोहम्मद सलीम को भी आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दिया गया था। इन लोगों को भी 48 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। यदि आयोग जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो इनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।