Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई हाफ मैराथन में जमकर दौड़े लोग

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 10:54 AM (IST)

    महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में हाफ मैराथन इवेंट को हरी झंडी दी।

    मुंबई हाफ मैराथन में जमकर दौड़े लोग

    मुंबई(एएनआई)। मुंबई में रविवार को हाफ मैराथन इवेंट में दौड़ लगाने के लिए युवा से लेकर उम्र दराज पूरे जोश के साथ पहुंचे। महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का आगाज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में जोश भरने के लिए देश में कई जगह पर हाफ मैराथन किए जाता है। बढ़-चढ कर लोग इसमें हिस्सा भी लेते हैं। महिला कैटलोगी की रेस में मोनिका आत्रे में पहले स्थान पाया। वहीं पुरुष कैटेगरी की दौड़ में सचिन पाटिल ने बाजी मारी और दूसरे स्थान पर और दीपक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। धावकों का हौंसला बढञाने के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम भी यहां पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश संग प्रचार की तैयारी में कांग्रेस, गठबंधन को लेकर बढ़ी उम्मीद

    इस हाफ मैराथन में एक हादसा भी हो गया। दौड़ते समय सांस लेने में दिक्कत के चलते एक युवा धावक ट्रैक पर गिरते ही बेहोश हो गया। इस धावक को फौरन इलाज के लिए मोबाइल आईसीसीयू वैन में ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले नारों से ही 'शह' और 'मात' का खेल शुरू