Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में बढ़ी भारत की ताकत, वायुसेना बेड़े में शामिल हुआ 'तेजस'

    By anand rajEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 11:09 AM (IST)

    आज जब भारतीय वायुसेना में 'फ्लाइंग डैगर्स' के रूप में तेजस को शामिल कर लिया गया है। तेजस के शामिल होने के साथ ही एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आसमान में आज भारत की ताकत और बढ़ गई। भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज पहला स्वदेशी निर्मित लडा़कू विमान 'तेजस' को शामिल किया गया।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने दोनों स्वदेशी तेजस को आज भारतीय वायुसेना को सौंपा।फिलहाल इस नए स्क्वाड्रन में सिर्फ दो स्वदेशी 'तेजस' को शामिल किया गया है। तेजस की पहली स्क्वाड्रन का नाम 'फ्लाइंग डैगर्स 45' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों द्वारा जानिए, क्या हैं वायुसेना के 'तेजस' की खूबियां

    ये भी पढ़ेंः वायुसेना प्रमुख ने बेंगलुरु के आकाश पर उड़ाया स्वदेशी तेजस

    वायुसेना के इतिहास में यह पहला मौका है, जब देश में निर्मित किसी युद्धक विमान की स्क्वाड्रन का सपना साकार हुआ। वायुसेना सूत्रों के अनुसार, अभी दो विमानों से यह स्क्वाड्रन शुरू होगी और मार्च 2017 तक छह और तेजस मिलने की संभावना है।

    ये भी पढ़ेंः दिवाली से पहले उड़ान भरने लगेगी स्वदेशी तेजस की स्क्वाड्रन

    अधिकारियों के मुताबिक तेजस दुनिया में उत्कृष्ट विमान के रूप में उभर रहा है। विकसित होने के दौरान विमान ने ढाई हजार घंटे के सफर में तीन हजार बार उड़ान भरी है और इसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पहले दो साल यह स्क्वाड्रन बेंगलूर में रहेगा फिर तमिलनाडु के सुलूर चला जाएगा।

    क्या है स्वदेशी 'तेजस'

    • लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए 1984 में एलडीए (एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी) बनाई गई थी।
    • एलसीए ने पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी।
    • अब तक यह कुल 3184 बार उड़ान भर चुका है।

    ये हैं स्वदेशी 'तेजस' की खूबियां

    • तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
    • तेजस के विंग्स 8.20 मीटर चौड़े हैं। इसकी लंबाई 13.20 मीटर और ऊंचाई 4.40 मीटर है।
    • तेजस का वजन 6560 किलोग्राम है।
    • तेजस दुश्मन के विमानों पर हमला करने के लिए हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइलों और जमीन पर स्थित निशाने के लिए आधुनिक लेजर डेजिग्नेटर और टारगेटिंग पॉड्स से लैस है।
    • क्षमता के मामले में कई मायनों में यह फ्रांस में निर्मित मिराज 2000 के जैसा है।
    • तेजस का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम जबरदस्त है और यह कलाबाजियों में माहिर है।
    • विमान का ढांचा कार्बन फाइबर से बना है , जो कि धातु की तुलना में कहीं ज्यादा हल्का और मजबूत होता है।
    • इसमें सेंसर तरंग रडार लगाया गया है, जो कि दुश्मन के विमान या जमीन से हवा में दागी गई मिसाइल के तेजस के पास आने की सूचना देता है।

    एयर चीफ मार्सल अरुप राहा ने लिया था ट्रायल

    • एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने बीते 17 मई को 30 मिनट तक तेजस का ट्रेनर वर्जन उड़ाया था।
    • राहा ने बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) के एरोड्रम से उड़ान भरी थी।
    • इस मौके पर राहा ने कहा था, 'तेजस एयरफोर्स के ऑपरेशन के लिए बेहतर साबित होगा।'

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें