Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली को खूबसूरत देखना चाहते हैं मोदी, जानिए क्या है एजेंडा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 08:16 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी को जैसा व्यवस्थित व सुंदर देखना चाहते हैं दिल्ली को वैसा रूप दिए जाने के लिए मुहिम शुरू होने जा रही है। उप ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी को जैसा व्यवस्थित व सुंदर देखना चाहते हैं दिल्ली को वैसा रूप दिए जाने के लिए मुहिम शुरू होने जा रही है। उपराज्यपाल ने सभी स्थानीय निकायों व दिल्ली के विकास में लगी सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह आठ दिन के अंदर दिल्ली को चमकाकर दिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने यहा भी कहा है कि जहां पर लापरवाही मिलेगी उस निकाय या एजेंसी के प्रमुख अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, मोदी दिल्ली की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। गत 2 अगस्त को उपराज्यपाल नजीब जंग से हुई मुलाकात में उन्होंने कहा था कि दिल्ली एक खूबसूरत शहर बन सकता है। यह बात उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उपराज्यपाल ने 4 अगस्त को दिल्ली की सभी प्रमुख एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने तय किए गए 11 सूत्रीय एजेंडा के बारे में अधिकारियों को बताया था। जिन पर कार्य करने के लिए 8 अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा।

    क्या है एजेंडा

    - सड़कों की सफाई व शहर को सुंदर बनाना

    - कूड़े के डलाव को कूड़ा विहीन बनाना

    - बाजारों को साफ सुथरा बनाना, अतिक्रमण हटाना, प्रवेश व निकास द्वार को भी साफ सुथरा व अतिक्रमण मुक्त रखना।

    - सभी सड़कों व फुटपाथों की मरम्मत कराना।

    - पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना तथा उन्हें साफ सुथरा बनाना।

    - तहबाजारी के तहत सड़क पर बैठकर सामान बेचने वालों को व्यवस्थित करना।

    - सड़कों पर गलत तरीके से लगे होर्डिग्स आदि को एक तरफ से साफ करना।

    - पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित करना व सूचना बोर्ड आदि लगाना।

    - पार्को में सफाई अभियान व रंग रोगन का काम कराना

    - स्कूलों, अस्पतालों, डिस्पेंसरी व कार्यालयों को व्यवस्थित करना।

    - सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट चालान करने का अभियान चलाएंगे।

    - सफाई विभाग के सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे।

    - निगम का सतर्कता विभाग इस बात की जांच करेगा कि अभियान ठीक से चल रहा है या नहीं। सतर्कता विभाग इसकी रिपोर्ट उपराज्यपाल को करेगा। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा भी अभियान पर नजर रखने के लिए टीमें बनाई जाएंगी।

    - उपराज्यपाल ने एजेंसियों को आठ दिन में चमकाने के दिए निर्देश।

    पढ़ें: दिल्ली में जारी रहेगी जंग की हुकूमत

    दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पत्ते नहीं खोल रही भाजपा