Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर येचुरी ने इस तरह से कसा तंज

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 11:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर जहां सत्ता पक्ष वाहवाही करने में लगा है, वहीं विपक्षी उन पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वह इसके लिए 10 साल से तैयारी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर जहां सत्ता पक्ष वाहवाही करने में लगा है, वहीं विपक्षी उन पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि वह इसके लिए 10 साल से तैयारी कर रहे होंगे, क्योंकि इनमें से ज्यादातर देशों ने पहले उन्हें यात्रा के लिए आने ही नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीताराम येचुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इन देशों ने यात्रा की अनुमति ही नहीं दी थी। अब उन्हें मौका मिला है और वह इन देशों में घूम रहे हैं, उन्हें घूमने दें। येचुरी ने कहा कि यदि वह अपने परिधानों से भारत को बेहतर बनाते हैं तो यह अच्छी बात है। पिछली सरकारों की गंदगी साफ करने वाले मोदी के कनाडा में दिए गए बयान की तरफ इशारा करते हुए येचुरी ने कहा कि मोदी कचरा साफ करने से ज्यादा तो फैला रहे हैं।

    येचुरी ने कहा कि मोदी हमेशा प्रचार करते रहने वालों में से हैं। वह जहां भी जाते हैं, ऐसा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन आर्थिक नीतियों का वह पालन कर रहे हैं उनसे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वह जो कर रहे हैं उससे हमारे देश में और कचरा पैदा हो रहा है, इसलिए मैंने कहा कि यह एक सतत राजनीतिक प्रचार अभियान है।

    पढ़ेंः थरूर ने मोदी की तारीफ के लिए ओबामा को सराहा

    पढ़ेंः मोदी से हाथ मिलाने वाला काफिर क्योंः जफर सरेशवाला