श्रीनगर में फिर लहराया गया लश्कर अौर पाक का झंडा
श्रीनगर में मिरवाईज उमर फारुक की रैली में काफी संख्या में समर्थक अातंकी संगठन लश्कर व पाकिस्तान के झंडा फहराए।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी में शुक्रवार को एतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज ए जुमा अदा करने के बाद आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाईज मौलवी उमर फारुक ने एक भारत विरोधी रैली का नेतृत्व किया। रैली हवल इलाके में संपन्न हुई इस दौरान कश्मीर की आजादी के हक में नारेबाजी करते हुए कुछ युवकों ने जीवे जीवे पाकिस्तान के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी झंडा भी फहराए।
बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने एक मस्जिद के बाहर पाकिस्तान, आतंकी संगठन आईएस और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराए।
पढ़ेंः गुलाम कश्मीर में पाक के खिलाफ आवाज हुई बुलंद,US से मांगी मदद
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का भविष्य भारतीय संघ में ही सुरक्षित : महबूबा मुफ्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।