Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम कश्मीर में पाक के खिलाफ आवाज हुई बुलंद,US से मांगी मदद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 08:58 PM (IST)

    गुलाम कश्मीर के गिलगित-बालटिस्तान इलाके के लोगों ने वहां पर पाकिस्तान को अवैध कब्जेदार बताते हुए आजादी के लिए अमेरिकी सांसदों की मदद मांगी है।

    वाशिंगटन, प्रेट्र : गुलाम कश्मीर के गिलगित-बालटिस्तान इलाके के लोगों ने वहां पर पाकिस्तान को अवैध कब्जेदार बताते हुए आजादी के लिए अमेरिकी सांसदों की मदद मांगी है। कहा है कि वहां पर मानवाधिकारों की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक घंटे तक की फायरिंग

    वाशिंगटन स्थित इलाके लोगों की संस्था में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि गिलगित-बालटिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हस्तक्षेप के बगैर अधिकार नहीं मिल सकते। अमेरिका उनके लिए आशा की किरण है। वह उन्हें पाकिस्तान के उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलाए। उन्हें स्वतंत्र देश का दर्जा दिलाए। वियतनाम मानवाधिकार दिवस के मौके पर सांसद टिम कैने द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेंग सेरिंग ने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का संकल्प संख्या 47 पाकिस्तान को गिलगित-बालटिस्तान का अवैध कब्जेदार मानता है। वह उसको खाली करने के लिए कहता है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अमेरिकी सांसद मौजूद थे। इनमें जॉन कॉरनिन, जॉन मैक्केन, मार्क वार्नर, बारबरा कम्सटॉक, गैरी, कोनोली, शीला जैक्सन ली, जो लोफग्रेन, एलेन लोएंथल, क्रिस स्मिथ और लेस्ली बीरेन शामिल थे।

    सेरिंग ने कहा कि गिलगित-बालटिस्तान इलाके में पाकिस्तान और चीन मिलकर खनिजों और पानी का दोहन कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि पारदर्शी तरीके से इलाके को भी फायदे में हिस्सा मिले और वह विकास करे। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी चीन से उसके अरबों डॉलर के इकोनॉमिक कॉरीडोर के बारे में पूछे जो सारे नियम-कानून तोड़कर वह गिलगित-पाकिस्तान इलाके में बना रहा है। इसके लिए सेना की मदद से हजारों एकड़ निजी जमीन को जबरन कब्जे में ले लिया गया है और वहां पर काम चल रहा है।

    'जम्मू-कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा, पाक को बोलने का अधिकार नहीं'

    comedy show banner
    comedy show banner