Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता को देखने के लिए लगा नेताओं का तांता

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 08:26 PM (IST)

    68 वर्षीय जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनको देखने के लिए रविवार को सबसे पहले पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पहुंचे।

    चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को देखने के लिए रविवार को अस्पताल में नेताओं का तांता लगा रहा। जबकि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक के नेताओं ने अपनी नेता के अच्छे स्वास्थ को लेकर विशेष प्रार्थना की।

    68 वर्षीय जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनको देखने के लिए रविवार को सबसे पहले पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द वापस लौटें।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनसे मिलने के लिए तमिल मनीला कांग्रेस के प्रमुख जीके वासन भी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के निदेशक से मुलाकात कर उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। राज्य के मंत्रियों ने बताया कि उनकी सेहत सुधर रही है। माकपा नेता व राज्य सभा सदस्य डी राजा ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों और अन्नाद्रमुक नेताओं से बात की।

    इस बीच राज्य के मंदिरों में जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लेकर विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने मदुरै में घड़ों में दूध लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस थिरुचेंदुर मुरुगन मंदिर में जाकर समाप्त हुआ। यहां पर पहुंचकर उन्होंने दूध से मंदिर में पूजा की। इसके अलावा राज्य के राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार और दूसरे पार्टी नेताओं ने विशेष प्रार्थना में हिस्सा लिया। इसी तरह की प्रार्थना राज्य के विभिन्न चर्चो में भी हुई।

    रोहित वेमुला की मौत पर लगाई गई RTI का जवाब देने से केन्द्र का इनकार

    महाराष्ट्र के बाहर चार कदम भी नहीं चल पाई शिवसेना

    comedy show banner
    comedy show banner