Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपा गांगुली पर हुए हमले से गुस्‍साए भाजपाइयों का ममता के खिलाफ प्रदर्शन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 03:56 PM (IST)

    रूपा गांगुली के ऊपर रविवार को हुए टीएमसी के कथित हमले के बाद आज भाजपाइयों ने इसके खिलाफ ममता बनर्जी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

    कोलकाता (एएनआई)। भाजपा नेता रूपा गांगुली के काफिले पर कल हुए हमले से गुस्साए भाजपाइयों ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के आवास पर प्रदर्शन किया। यह लोग हमले में शामिल टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांगुली के काफिले पर यह हमला उस वक्त हुआ था जब वह 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में मतदान के दौरान हुए कथित हमले में घायल में एक बूथ कार्यकर्ता को देखकर वापस कोलकाता जा रही थीं। इसी दौरान करीब 20-25 टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में उन्होंने सिर पर मामूली चोट आई थी। डॉक्टरों ने उनका उपचार कर उन्हें अस्पताल से तुरंत ही छुट्टी भी दे दी थी।

    भाजपा नेत्री रूपा गांगुली पर हमला, सिर फटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

    पश्चिम बंगाल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें