रूपा गांगुली पर हुए हमले से गुस्साए भाजपाइयों का ममता के खिलाफ प्रदर्शन
रूपा गांगुली के ऊपर रविवार को हुए टीएमसी के कथित हमले के बाद आज भाजपाइयों ने इसके खिलाफ ममता बनर्जी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
कोलकाता (एएनआई)। भाजपा नेता रूपा गांगुली के काफिले पर कल हुए हमले से गुस्साए भाजपाइयों ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के आवास पर प्रदर्शन किया। यह लोग हमले में शामिल टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गांगुली के काफिले पर यह हमला उस वक्त हुआ था जब वह 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में मतदान के दौरान हुए कथित हमले में घायल में एक बूथ कार्यकर्ता को देखकर वापस कोलकाता जा रही थीं। इसी दौरान करीब 20-25 टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में उन्होंने सिर पर मामूली चोट आई थी। डॉक्टरों ने उनका उपचार कर उन्हें अस्पताल से तुरंत ही छुट्टी भी दे दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।