Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेत्री रूपा गांगुली पर हमला, सिर फटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2016 10:27 PM (IST)

    सहयोगियों की मदद से रूपा को पहले काकद्वीप अस्पताल ले जाया गया। वहां से डायमंड हार्बर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजा घोषित होने के बावजूद राजनीतिक हिंसा का सिलसिला जारी है। अब तक कार्यकर्ताओं व समर्थकों को ही निशाना बनाया जाता रहा था, लेकिन अब बड़े नेताओं पर भी जानलेवा हमले शुरू हो गए हैं। रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में घायल पार्टी समर्थक का हाल-चाल जान कर कोलकाता लौटने के क्रम में 20 से 25 लोगों द्वारा भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूपा गांगुली पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में उनका सिर फट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहयोगियों की मदद से रूपा को पहले काकद्वीप अस्पताल ले जाया गया। वहां से डायमंड हार्बर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को काकद्वीप के ईश्वरीपुर इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा किए हमले में दुर्गा मांझी व कुछ अन्य भाजपाई घायल हो गए थे।

    उन्हीं का हालचाल जानने रविवार को रूपा काकद्वीप पहुंची थीं। वहां कुछ समय बिताने के बाद वह वापस लौट रही थीं, तभी ईश्वरीपुर इलाके में रास्ते में 20 से 25 तृणमूल समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। रूपा की मानें को उनका नेतृत्व इलाके का कुख्यात बाबूसोना कर रहा था, जो तृणमूल नेता है। उसी के इशारे पर हमला किया गया। तृणमूल समर्थित महिलाओं द्वारा की गई धक्का-मुक्की में रूपा गिर गईं और उनका सिर फट गया। उन्हें बचाने के चक्कर में तीन अन्य समर्थकों को भी चोट लगी है। वहीं वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। रूपा के सिर से खून निकलता देख हमलावर भाग खड़े हुए।

    उग्रवादी हमले में मणिपुर में असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

    स्टिंग सीडी मामले में सीबीआइ ने हरीश रावत को किया तलब