Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल विधानसभा स्पीकर जी कार्तिकेयन का निधन

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 01:13 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. कार्तिकेयन अब नहीं रहे। लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे और लीवर कैंसर से पीड़ित थे। वे केरल विधानसभा के स्पीकर थे।

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. कार्तिकेयन अब नहीं रहे। लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे और लीवर कैंसर से पीड़ित थे। तिरुअनंतपुरम के अरुविक्करा से विधायक कार्तिकेयन केरल विधानसभा के स्पीकर भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चंडी ने शोक व्यक्त किया है। प्रदेश के दूसरे नेताओं ने भी उनकी मौत को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान ले जाया गया है। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    कार्तिकेयन के निधन के बाद प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन के निधन पर उनके परिवार को संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मोदी ने आगे लिखा कि कार्तिकेयन को एक जमीनी स्तर के नेता के रूप में याद किया जाएगा।

    इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने भी पार्टी नेता और केरल विधानसभा अध्यक्ष के निधन गहरा शोक व्यक्त किया।

    पढ़ेंः मुलायम की तबियत और बिगड़ी, गुड़गांव के मेदांता में भर्ती

    पढ़ेंः श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर खोला गया वन-वे ट्रैफिक