Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम की तबियत और बिगड़ी, गुड़गांव के मेदांता में भर्ती

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 11:24 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को तबीयत खराब होने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था।

    नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को तबीयत खराब होने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीपीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने मुलायम सिंह को छुट्टी देकर आराम की सलाह दी थी, लेकिन मुलायम सिंह की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया है। फिलहाल मेदांता में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद हैं।

    मुलायम सिंह यादव के बीमार होने की खबर के फैलते ही पूरे सपा दल में होली का रंग फीका पड़ गया। मुलायम सिंह यादव के करीबियों के साथ सपा के कई नेताओं ने भी होली नहीं मनाई।

    बताया जा रहा है कि वे मूत्र संबंधी संक्रमण से ग्रसित हैं। मुलायम सिंह यादव ने डॉक्टरों से सांस दिक्कत की शिकायत की थी। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लखनऊ के अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का स्वाइन फ्लू टेस्ट भी किया गया।

    पढ़ें - सांस लेने पर तकलीफ होने पर मुलायम फिर पहुंचे एसजीपीजीआइ

    पढ़ें - सैफई के विकास में नेताजी का बड़ा योगदान : अखिलेश