Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरी ने कभी नहीं कहा इस्तीफा देना भूल थी : आप

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Apr 2014 07:22 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार से इस्तीफा दिए जाने से संबंधित खबरों पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है। पार्टी की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि कुछ न्यूज चैनलों व अखबारों ने अरविंद के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। पार्टी ने दावा किया कि अरविंद ने ऐसा कभी नहीं कहा कि दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली [नईदुनिया ब्यूरो]। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार से इस्तीफा दिए जाने से संबंधित खबरों पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है। पार्टी की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि कुछ न्यूज चैनलों व अखबारों ने अरविंद के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी ने दावा किया कि अरविंद ने ऐसा कभी नहीं कहा कि दिल्ली सरकार से इस्तीफा देना एक भूल थी। पार्टी ने मीडिया से गुजारिश की है कि वह सही रिपोर्टिग करे, जिससे लोग भ्रमित न हों। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षतकार के बाद मीडिया में यह खबर आई थी कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा देने को भूल माना है।

    पढ़ें : रामदेव ने केजरीवाल पर किया ट्वीट, हमले का कारण लोकप्रियता में कमी