Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध-समर्थन की पटरी पर दौड़ती रही केजरी मेल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Apr 2014 01:16 PM (IST)

    केजरी मेल शुक्रवार को भी विरोध और समर्थन की दो पटरियों पर दौड़ती रही। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन से जारी गांवों की चौपाल पर ब्रेक लगाते हुए सुबह सात बजे से नगरीय क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया। मैदागिन से चौक तक के इस सफर के बीच भाजपा समर्थकों ने 'केजरीवाल वापस जाओ' और मोदी-मोदी.. के जमकर नारे लगाए।

    वाराणसी [जागरण संवाददाता]। केजरी मेल शुक्रवार को भी विरोध और समर्थन की दो पटरियों पर दौड़ती रही। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन से जारी गांवों की चौपाल पर ब्रेक लगाते हुए सुबह सात बजे से नगरीय क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया। मैदागिन से चौक तक के इस सफर के बीच भाजपा समर्थकों ने 'केजरीवाल वापस जाओ' और मोदी-मोदी.. के जमकर नारे लगाए। विरोध में आप समर्थकों ने भी 'अभी तो शीला हारी हैं, अब मोदी की बारी है' और 'जो दो जगह से लड़ता है, वह केजरीवाल से डरता है' जैसे नारे लगाए। मोदी समर्थकों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ, जिससे चौक पर केजरीवाल व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए। नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी संसदीय सीट पर चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अरविंद केजरीवाल सुबह सात बजे कंपनीबाग, मैदागिन पहुंचे। महिलाओं ने माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद केजरीवाल ने मैदान में टहलने वालों के साथ कदमताल करते हुए बातचीत की। महिलाओं से भी मिले। सपा नेता विजय कपूर से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं बुलानाला पर कांग्रेस से जुड़े नरेश केशरी से मुलाकात कर केजरीवाल ने उन्हें गले लगाया, बुलानाला पर खड़ी छात्राओं से मुलाकात की। पढ़ाई व उद्देश्यों के बारे में जाना। चलते-चलते आप को न भूलने की बात भी कही।

    केजरीवाल नीचीबाग होते हुए चौक तक पहुंचे। हर मोड़ पर विरोध के स्वर गूंजते रहे। केजरीवाल को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) जाना था मगर वह वहां नहीं गए। वैसे भी बीएचयू ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके यहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम न होने पाए।

    केजरीवाल का भाकपा (माले) समर्थन करेगी

    भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) वाराणसी में केजरीवाल का रणनीतिक समर्थन करेगी। भाकपा (माले) ने कहा है कि भाजपा के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से हराने के रणनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए देगी।

    भाकपा (माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य अरुण कुमार ने बताया पार्टी कई नीतिगत प्रश्नों पर आम आदमी पार्टी से असहमतियों के बावजूद केजरीवाल का समर्थन करेगी।

    पढ़ें:जब बनारस में केजरीवाल को 600 प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया

    पढ़ें: केजरीवाल बोले,कांग्रेस-भाजपा ने खूब बनाया बेवकूफ

    केजरीवाल का भाकपा (माले) समर्थन करेगी

    लखनऊ [राब्यू]। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) वाराणसी में केजरीवाल का 'रणनीतिक' समर्थन करेगी। भाकपा (माले) ने कहा है कि भाजपा के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से हराने के रणनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए देगी।

    भाकपा (माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य अरुण कुमार ने बताया पार्टी कई नीतिगत प्रश्नों पर आम आदमी पार्टी (आप) से असहमतियों के बावजूद केजरीवाल का समर्थन करेगी। हालांकि भाकपा (माले) वाराणसी में आप के साथ मंच साझा नहीं करेगी लेकिन छात्र-युवाओं समेत समाज के विभिन्न हिस्सों के साथ मिलकर स्वतंत्र तरीके से प्रचार अभियान संगठित करने को वरीयता देगी।