Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल बोले,कांग्रेस-भाजपा ने खूब बनाया बेवकूफ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Apr 2014 09:20 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी अभियान के तीसरे दिन जबर्दस्त तेवर में थे। भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि दोनों पार्टियों ने देश को बहुत बेवकूफ बनाया। अब मौका है, इन्हें उखाड़ फेंकिये। देश में किसी की कोई लहर नहीं है। इन द

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी अभियान के तीसरे दिन जबर्दस्त तेवर में थे। भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि दोनों पार्टियों ने देश को बहुत बेवकूफ बनाया। अब मौका है, इन्हें उखाड़ फेंकिये। देश में किसी की कोई लहर नहीं है। इन दोनों पार्टियां का वजूद सिर्फ विज्ञापनों में है। तंज कसा कि मोदी जी के अनुसार वे चाय बेचते थे। चाय बेचने वाले के पास प्रचार प्रसार के लिए इतना पैसा कहां से आ गया। मोदी और राहुल के लिए जो धन खर्च किया जा रहा है, वह अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों का है। ये घराने दस करोड़ खर्च करेंगे, बदले में 100 करोड़ रुपये वसूलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि चुनाव में मोदी को हरा दिया तो मैं कारपोरेट घरानों की मनमानी नहीं चलने दूंगा। भोली जनता को सब्जबाग दिखाकर सत्ता से चिपके रहने की परंपरा अब नहीं चलेगी। अगर घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि हुई तो संसद में धरने पर बैठ जाऊंगा। इससे पूर्व उन्होंने हर बार की तरह मोदी के पत्र का हवाला देते हुए गैस मूल्यवृद्धि संबंधित पत्र जनता के बीच लहराया। गैस मूल्यवृद्धि से कैसे खाद, बिजली व अन्य सामान के दाम में वृद्धि होगी, इस बारे में लोगों को बताया।

    जलालपुर, रसुलहा, भरहरिया, पुरे बरियार, भीखमपुर, बेनीपुर में आयोजित जन चौपाल व नुक्कड़ सभाओं में केजरीवाल ने जनता के सवालों का जवाब भी दिया। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चले इस चुनावी दौरे में उन्होंने दिल्ली की सत्ता छोड़ने के कारण के साथ ही उपलब्धियां भी गिनाई। चौपाल में भीड़ कम होने से आप नेताओं के माथे पर चिंता दिखी किंतु दस से सौ लोगों तक बात पहुंचने का उन्हें भरोसा रहा इसलिए केजरीवाल ने उपस्थिति लोगों से अपील की कि अपने मित्रों, रिश्तेदारों को फोन कर आप पार्टी के भ्रष्टाचार की लड़ाई मिशन में साथ देने की अपील करें। इन गांवों में आयोजित चौपाल में खास बात यह रही कि केजरीवाल ने सपा व बसपा को भी निशाने पर रखा। साथ ही जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश हित में वोटिंग करने की अपील भी की।

    पढ़ें: कारपोरेट घरानों की नौकरी करती है भाजपा-कांग्रेस:केजरीवाल