Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बनारस में केजरीवाल को 600 प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Apr 2014 10:03 AM (IST)

    बनारस की गलियों में चुनाव प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। करीब छह सौ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान टमाटर और कुछ पत्थ

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बनारस की गलियों में चुनाव प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। करीब छह सौ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान टमाटर और कुछ पत्थर भी केजरीवाल पर फेंके गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है। इसके अलावा शहर की दीवारों पर जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं जिनमें केजरीवाल के लिए 'गेट वेल सून' लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नजदीक एक प्रसिद्ध पान की दुकान पर रुके थे। वहां वह आसपास के लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अचानक आई भीड़ ने उन्हें घेर लिया और मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे। पुलिस का कहना है कि केजरीवाल थोड़ी देर के लिए सुरक्षा घेरे से दूर चले गए थे। देर रात सिटी एसपी राहुल राज केजरीवाल का हालचाल लेने पहुंचे। इससे पहले भी बनारस में केजरीवाल पर अंडे और स्याही फेंकी जा चुकी है। इस बीच केजरीवाल का विरोध करने लिए दिल्ली से आम आदमी सेना के 150 कार्यकर्ता भी बनारस पहुंच गए हैं। इससे आप संयोजक की मुसीबतें बढ़ सकती हैं क्योंकि सेना में उनके संघर्ष के दिनों के वे साथी हैं जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बागी तेवर अख्तियार कर लिया था।

    पढ़ें : वाराणसी में केजरीवाल पर टमाटर व पत्थर फेंके