Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के निशाने पर राहुल से ऊपर मोदी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2014 07:37 AM (IST)

    चुनावी महासमर नजदीक आने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए अपने निशाने पर नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से भी ऊपर कर लिया है। भाजपा के पीएम प्रत्याशी की चौतरफा घेराबंदी के लिहाज से उन पर आरोपों की बौछार कर दी है। साथ ही उनके खिलाफ महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी के रूप में एक सशक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी भी कर ली है।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। चुनावी महासमर नजदीक आने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए अपने निशाने पर नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से भी ऊपर कर लिया है। भाजपा के पीएम प्रत्याशी की चौतरफा घेराबंदी के लिहाज से उन पर आरोपों की बौछार कर दी है। साथ ही उनके खिलाफ महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी के रूप में एक सशक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी भी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के साथ रिश्तों को लेकर मोदी पर सवाल खड़े कर दिए। मोदी को पत्र लिखकर केजरीवाल ने कहा है, 'लोग कहते हैं कि संप्रग की सरकार मुकेश अंबानी चला रहे हैं। अगर आपके पीछे भी मुकेश ही हैं तो लोगों के साथ बड़ा धोखा हो जाएगा। अगर किसी तरह आप प्रधानमंत्री बन भी जाते हैं तो क्या आपकी सरकार भी मुकेश ही चलाएंगे?

    चर्चा है कि आपकी एक-एक रैली पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश अंबानी आपको फंड कर रहे हैं। क्या यह सच है?' इसी तरह केजरीवाल ने मोदी से प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी करने के केंद्र के फैसले पर भी अपने विचार साफ करने को कहा है। साथ ही पूछा है कि क्या उनकी सरकार दोगुनी कीमत पर गैस खरीदने के फैसले को बदलेगी।

    चुनावी लड़ाई को धार देने के इरादे से अरविंद ने राजमोहन गांधी को पार्टी के टिकट पर मोदी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार कर लिया है। शुक्रवार को महात्मा गांधी के पोते और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल भी हो गए। गांधी ने भी इस संभावना से इन्कार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उन्हें मान्य होगा। अब पार्टी इस बात का इंतजार कर रही है कि मोदी खुद कहां से लड़ने का फैसला करते हैं।

    राष्ट्रपति शासन के खिलाफ आप की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

    लोकसभा चुनाव पर आप का यू-टर्न, राखी बिड़ला को दिया टिकट

    आप की चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं

    लोकसभा चुनाव नहीं, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

    चिट्ठी पर चर्चा

    एक ओर भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चाय की दुकान को अपने प्रचार का साधन बना चुके हैं, तो केजरीवाल अपनी चिट्ठियों को चुनावी प्रचार का अहम हथियार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी को लिखी चिट्ठी की दस करोड़ प्रतियां तैयार की जाएंगी। विभिन्न भाषाओं में छपवा कर इन्हें लोगों में बांटा जाएगा। वह अंबानी के साथ रिश्तों और प्राकृतिक गैस कीमत घोटाले को लेकर ऐसी ही चिट्ठी राहुल गांधी को भी लिखेंगे।