कन्हैया राष्ट्र विरोधी नहीं, उसके खिलाफ देशद्रोह का केस गलत : उद्धव
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार की ओर से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी बताना और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराना सही नहीं है।
नासिक (एजेंसी)। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी बताना और उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराना सही नहीं है। नासिक में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में उद्धव ने कहा कि कन्हैया, हार्दिक पटेल और रोहित वेमुला को किसने चर्चित किया। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।
पढ़ेंः कन्हैया ने लगाया विमान में हमला किए जाने का आरोप
उन्होंने कहा कि जब गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन फैला और हार्दिक की लोकप्रियता ब़़ढने लगी तो उस पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर युवाओं को इसी तरह राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा तो वे देश के लिए खुलकर काम नहीं कर सकेंगे। ऐसी कोशिशों से भाजपा युवाओं के समर्थन से हाथ धो बैठेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।