पढ़ाई के लिए शादी रुकवाने सीएम के पास पहुंची छात्रा
पढ़ाई पूरी करने के लिए अपनी शादी रुकवाने एक छात्रा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जा पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसकी पीड़ा सुनकर उसके पिता को बुल ...और पढ़ें

रांची। पढ़ाई पूरी करने के लिए अपनी शादी रुकवाने एक छात्रा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास जा पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसकी पीड़ा सुनकर उसके पिता को बुलाया और बेटी को उसकी इच्छानुसार पढ़ाई कराने का निर्देश दिया। रांची के तुपुदाना स्थित एक पॉलीटेक्निक संस्थान की नाबालिग छात्रा डॉली के पिता कैलाश कोडरमा के चंदवारा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
शनिवार को डॉली अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई। उसने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। कहा, वह पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन उसके मां-बाप अपनी जिम्मेदारी उतारने के लिए उसकी शादी करने पर आमादा हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने मोबाइल से उसके पिता को फोन किया। उन्होंने शिक्षक पिता को नाबालिग उम्र में शादी करने के दंडात्मक कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए समझाया। कहा, यदि बच्ची की पढ़ाई में कोई आर्थिक समस्या आ रही हो तो बताएं, सरकार उनकी मदद करेगी। उसकी इच्छा आगे पढ़ने की है तो उसे पूरा करने की जिम्मेदारी भी उनकी है। सीएम ने छात्रा की सराहना भी की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।