Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर शौचालय नहीं होने पर छह लोगों का नामांकन रद

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2015 07:48 AM (IST)

    गुजरात में पंचायत चुनाव के दौरान गुरुवार को छह उम्मीदवारों के नामांकन रद कर दिए गए। इसलिए, क्योंकि उनके यहां शौचालय नहीं है। इनमें रूपारेल गांव का सरप ...और पढ़ें

    Hero Image

    वडोदरा, दाहोद। गुजरात में पंचायत चुनाव के दौरान गुरुवार को छह उम्मीदवारों के नामांकन रद कर दिए गए। इसलिए, क्योंकि उनके यहां शौचालय नहीं है। इनमें रूपारेल गांव का सरपंच प्रत्याशी भी शामिल है।गुजरात में हाल में बने नए कानून के तहत जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वे चुनाव के लिए उम्मीदवारी नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया तहसील की छह पंचायतों में 17 मई को चुनाव होना है। निर्वाचन अधिकारी आरवी बारिया ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ विरोधियों ने शिकायत की थी कि इनके घर में शौचालय नहीं है। जांच में शिकायत को सही पाया गया और उनके नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।

    उधर, एसडीएम जिग्नेश जादव का कहना है कि शौचालय अनिवार्यता का कानून राज्य सरकार ने बनाया है। इसमें छह महीने की मोहलत दी गई है। पांच जून तक स्थानीय निकाय के चुनाव लडऩे के इच्छुक सभी लोगों को घर में शौचालय बना लेना है। उधर, जिनके नामांकन रद्द हुए हैं उन्होंने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।