Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्‍ता पर दोबारा काबिज होते ही जयललिता ने लिए येे चार बड़े फैसले

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 07:46 PM (IST)

    सत्‍ता पर दोबारा काबिज होते ही तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने अपने घोषणापत्र पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्‍होंने जनता को खुश करने के लिए ये चार बड़े फैसले किए हैं

    Hero Image

    चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही जयललिता ने सभी को चौंकाते हुए चार बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से पहला फैसला शराब की दुकानों के खुलने के समय के दो घंटा कम करना और दूसरा फैसला करीब 500 शराब की दुकानों को बंद करने का है। उनका यह फैसला अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने की तरफ पहला कदम माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले उन्होंने अपने घोषणापत्र में शराब की दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन करने और इसको कम समय के लिए खोलने का वादा जनता से किया था। इसके तहत उन्होंने अब राज्य में शराब की दुकानें केवल दोपहर 12 बजे से लेकर रात दस बजे तक ही खुल सकेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यदि किसी दुकान को इससे अधिक देर या तय समय से पहले खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कठाेर कार्रवाई की जाएगी। पहले यह दुकानें सुबह दस से रात के दस बजे तक खुला करती थीं।

    स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता के बीच छिड़ी ट्विटर पर जंग

    1400 किमी लंबे सड़क मार्ग से जुड़ेंगे भारत, थाइलैंड और म्यांमार

    वहीं उन्होंने राज्य की सभी टेसमेक शॉप्स को भी दस घंटे खोले रखनेे का फरमान सुनाया है। पहले यह भी करीब बारह घंटे खुली रहती थीं। अपने घोषणा पत्र में उन्होंने राज्य को चरणबद्ध तरीके से शराब मुक्त कराने का वादा किया है। फिलहाल में राज्य में 6720 शराब की दुकानें हैं। इनमें से 500 दुकानों के बंद होने के बाद अब इनकी संख्या घटकर 6220 हो गई है।

    अमेरिका का यंगेस्ट ग्रेेजुएट तनिष्क बनना चाहता है US President

    MH-17 विमान हादसे में पुतिन से मांगा 330 मिलियन डॉलर का हर्जाना

    इसके अलावा उन्होंने 31 मार्च 2016 से किसानों द्वारा लिए गए सभी ऋणों को भी माफ कर दिया हैै। यह ऋण करीब 5780 करोड़ के थे। अपने नए फैसलों में उन्होंने बिजली की शुरुआती 100 यूनिट का भुगतान राज्य सरकार द्वारा करने की भी घोषणा की है। लेकिन यह सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं पर ही लागू होगा।

    जयललिता से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें