Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का यंगेस्‍ट ग्रेेजुएट तनिष्‍क बनना चाहता है US President

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 09:04 PM (IST)

    अमेरिका में रहने वाला तनिष्‍क भले ही महज 12 वर्ष का है लेकिन उसका सपना यहां का राष्‍ट्रपति बनने का है। वह सबसे कम उम्र का ग्रेजुएट बना है, जिसके लिए बराक ओबामा ने उसको बधाई दी है।

    Hero Image

    लॉस एंजेलिस (पीटीआई)। अमेरिका में भारतीय मूल के एक बच्चे ने सबसे कम उम्र में स्नातक बनने होने का गौरव प्राप्त किया है। बच्चे की इस उपलब्धि पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे बधाई दी है। इस बच्चे का सपना 18 वर्ष की आयु तक एक डॉक्टर बनने का है। केलिफॉर्निया का रहने वाला तनिष्क अब्राहम अपने को भी दूसरे बच्चों की ही तरह मानता है, जिन्हें वीडियो गेम्स खेलना और बच्चों के साथ बाहर खेलना पसंद होता है। उसने पिछले वर्ष अमेरिकन रिवर कॉलेज से ग्रजुएेेशन की है। तनिष्क का कहना है कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MH-17 विमान हादसे में पुतिन से मांगा 330 मिलियन डॉलर का हर्जाना

    तनिष्क अब्राहम को यहां की यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप ऑफर की गई है। इसके साथ ही यहां एडमिशन लेने का भी आग्रह किया गया है। हालांकि उसने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह कहां से आगे की पढ़ाई करेगा या किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेगा। उसका कहना है कि वह सोचता है कि जब तक वह 18 वर्ष का होगा तब तक वह एमडी की पढ़ाई पूरी कर लेगा। पिछले साल उसने रिकार्ड बनाते हुए सभी को चकित कर दिया था। तनिष्क ने कैलिफोर्निया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की तीन डिग्रियां हासिल की थी। ये डिग्रियां उसे गणित, विज्ञान और विदेशी भाषा अध्ययन में मिली है। वह सैक्रामेंटो के अमेरिकन रिवर कॉलेज से 1800 छात्रों के साथ ग्रेजुएट हुआ था। उसने सात साल की उम्र में कम्युनिटी कॉलेज शुरू किया था।

    तस्वीरों में देखें अमेरिका का यंगेस्ट ग्रेेजुएट

    तनिष्ट के माता पिता बताते हैं कि जब वह छह वर्ष का था तभी से वह कॉलेज में एडमिशन दिलाने की बात करता था। बाद में उसने अपने माता पिता को इसके लिए राजी कर लिया। तनिष्क बताता है कि अमेरिकन रिवर कॉलेेज के प्रोफेसर उसके कम उम्र का होने की वजह से उसका अपनी क्लास में बैठना पसंद ही नहीं करते थे। लेकिन बाद में वह भी राजी हो गए। तनिष्क के पिता जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैंं वहीं मां पशु चिकित्सक हैं। वह मूल रूप से केरल के निवासी हैं।