Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MH-17 विमान हादसे में पुतिन से मांगा 330 मिलियन डॉलर का हर्जाना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 06:31 PM (IST)

    मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 17 हादसे के लिए रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से 330 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा गया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन (रॉयटर)। अमेरिका के जाने-माने वकील जेरी स्किनर ने मलेशिया विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 330 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस विमान हादसे के लिए पुतिन जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान बाईंग 777 यूक्रेन में रूस समर्थक आतंकियों ने 17 जुलाई 2014 को मिसाइल दाग कर गिरा दिया था। इस हादसे में विमान में सवार करीब 298 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 28 आस्ट्रेलियाई नागरिक थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैैरी ने यह मामला यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स में उठाया है। उन्होंने इस मामले में जीतने का विश्वास जताते हुए कहा है कि वह इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं लेकिन लोकरबी मामले की तरह इसमें भी वक्त लगेगा।

    अमेरिका का यंगेस्ट ग्रेेजुएट तनिष्क बनना चाहता है US President

    जैरी इससे पहले वर्ष 1988 में हुए लोकरबी विमान हादसा मामले से सुर्खियों में आए थे। आतंकियों ने इस विमान (पनामा फ्लाइट 103) को 21 दिसंबर 1988 को बम धमाका कर हवा में ही उड़ा दिया गया था। इस विमान हादसे में करीब 259 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें तीन भारतीय नागरिक भी सवार थे। यह विमान फ्रेंकफर्ट से डेटेरॉयट वाया लंदन की अपनी नियमित उड़ाान पर था। विमान में धमाके के बाद इसका बड़ा हिस्सा स्कॉटलैंड के लोकरबी इलाके में गिरा था, जिसके बाद यह पूरा हादसा लोकरबी हादसे के नाम से चर्चित हुआ था। उन्होंनेे इस मामले को कोर्ट में बखूबी लड़ा और जीता भी।

    इस विमान हादसे के लिए उन्होंने लीबिया के शासक कर्नल मोहम्मद गद्दाफी को आरोपी बनाया था। मामले के अंत में गद्दाफी ने इस विमान हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान किया था। हालांंकि गद्दाफी का कहना था कि इसका आदेश उन्होंने कभी नहीं दिया था और न ही वह इस मामले में आरोपी हैं।

    मलेशिया विमान हादसे से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें