जयललिता ने शुरू किया सामान्य कामकाज : अन्नाद्रमुक
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने कहा है कि मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता के स्वास्थ्य में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने सामान्य कामकाज शुरू कर दिया है।
चेन्नई, प्रेट्र : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने कहा है कि मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता के स्वास्थ्य में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने सामान्य कामकाज शुरू कर दिया है।
पार्टी प्रवक्ता पीएस रामचंद्रन ने उम्मीद जताई कि जयललिता जल्द ही जनसेवा के काम को फिर से शुरू कर देंगी। लोग उनके स्वस्थ होकर लौटने के प्रति आश्वस्त हैं। उनकी प्रार्थना का असर हो रहा है। पार्टी की अन्य प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को काफी अच्छा बताया है लेकिन वे उन्हें कुछ दिन और निगरानी में रखना चाहते हैं।
सरस्वती ने कहा कि जयललिता सामान्य भोजन ले रही हैं। 21 अक्टूबर को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि जयललिता का 22 सितंबर से यहां के अपोलो हास्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्हें बुखार और डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।