Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में मारी जाएंगी दो लाख बतखें

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:18 PM (IST)

    पशु पालन मंत्री के.राजू ने कहा कि राज्य के इस जिले में कई स्थानों पर स्वाइन फ्लू का प्रभाव देखते हुए एक लाख बतखों को मार दिया जाएगा।

    अलापुझा (केरल), आइएएनएस। केरल के पशु पालन मंत्री के.राजू ने कहा कि राज्य के इस जिले में कई स्थानों पर स्वाइन फ्लू का प्रभाव देखते हुए एक लाख बतखों को मार दिया जाएगा।

    राजू ने बुधवार को एक बैठक के बाद कहा कि पहले संक्रमण फैलने पर एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सभी पक्षियों को मार दिया जाता था। लेकिन इस बार केवल संक्रमित इलाकों के पक्षियों को मारा जा रहा है। अलापुझा के चार गांवों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस मुहिम के तहत अब तक 38 हजार पक्षियों को अब तक मारा जा चुका है। बाकी पक्षियों को आने वाले दिनों में मार दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने पहले ही मारे जाने वाले पक्षियों और नष्ट होने वाले हरेक अंडे का उपयुक्त मुआवजा देने की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि अलापुझा, कोटयम और पतनमतित्ता में दो साल पहले भी दो लाख से अधिक पक्षियों को मार दिया गया था।

    केरल: बत्तख में मिला बर्ड फ्लू का वायरस, हरकत में प्रशासन