तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया। सेना को कुपवाड़ा के पेठा गांव के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यहां पर तलाशी अभियान चलाया गया था। सेना के एक
श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया। सेना को कुपवाड़ा के पेठा गांव के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यहां पर तलाशी अभियान चलाया गया था।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी फायरिंग की। इसी दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। बावजूद इसके सेना का अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।