केंद्रीय मंत्री महंत के खिलाफ जदयू करेगा केस
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में सोने की चाह में हो रही खोदाई का उपहास उड़ाने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में सोने की चाह में हो रही खोदाई का उपहास उड़ाने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भले ही खेद जता दिया हो लेकिन जदयू ने अपना रुख और कड़ा कर लिया है। जदयू अध्यक्ष शरद यादव केंद्र सरकार के मंत्री चरण दास महंत के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। वहीं संत शोभन सरकार को वह जेल में देखना चाहते हैं।
पढ़ें: डौंडियाखेड़ा: खजाना दूर, मिला खंभा और खपरैल
शरद यादव का मानना है कि सरकार ने खोदाई का काम शुरू कर अपनी छवि और धूमिल कर दी। कुछ व्यक्ति अंधविश्वासी होते हैं लेकिन पहली बार किसी सरकार को अंधविश्वासी देख रहा हूं। सरकार की क्या मंशा है यह तो पता नहीं लेकिन एक सपने के आधार पर सरकार ने पूरे देश को अंधविश्वास में धकेल दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री महंत ने इसकी पहल की थी लिहाजा उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया जाएगा।
शोभन सरकार पर हमला करते हुए शरद ने कहा कि वह दावा कर रहे हैं कि खजाना नहीं निकला तो फांसी दे दी जाए। फांसी तो अलग बात है लेकिन अगर सरकार है तो उसे जेल जरूर होनी चाहिए। शरद ने सरकार को सुझाव दिया कि खोदाई छोड़ विकास के मुद्दों पर ध्यान दें। महंगाई व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर काम करें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।