कठुआ के बाद सांबा में आर्मी कैंप पर हमला, दोनों आतंकी ढेर
जम्मू- कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। जम्मू के सांबा सेक्टर में आज आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला किया। सेना ने हमले में शामिल दोनों आतंकियों को मार गिराया है।
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। जम्मू के सांबा सेक्टर में आज आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला किया। सेना ने हमले में शामिल दोनों आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की पुष्टि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की है। सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुए हमले में आतंकियों ने आर्मी कैंप पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। उधर, आज से नवरात्र शुरू होने की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा पर किसी आतंकी हमले से आशंका से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेश में दो दिनों में लगातार दो आतंकी हमले से लोग सशंकित हैं।
आतंकवादी हमले के चलते जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। जम्मू के आइजी दानिश राणा घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। आतंकी हमले के बाद सांबा में आज सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि आतंकियों ने अपने छोटे हथियारों से फायरिंग की लेकिन उन्हें घेर लिया गया। इस आतंकी हमले में सेना का कोई जवान या स्थानीय नागरिक घायल नहीं हुआ है। आतंकियों ने कैंप के भीतर घुसने की कोशिश नहीं की बल्कि बाहर से ही खड़े होकर फायरिंग शुरू की थी। हमें लगता है कि आतंकियों की संख्या दो हो सकती है।'
रक्षा विशेषज्ञ अजय साहनी का कहना है कि जम्मू के सांबा में हुए आतंकी हमले को सरकार की नाकामी करार नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले पिछले काफी समय से लगातार हो रहे हैं। इसे आप सरकार की नाकामी नहीं कह सकते। वहीं यह भी कहना सही नहीं है कि मसर्रत आलम जैसे अलगाववादी को रिहा करने से आतंकी हमले बढ़ रहे हैं।'
गुरुवार को जम्मू के कठुआ में आतंकवादियों ने हमला किया था और आज सांबा सेक्टर में आतंकियों ने 81वीं आर्मर्ड रेजीमेंट के मेसार कैंप को निशाना बनाया है। आतंकियों ने यहां आर्मी कैंप पर ग्रेनेड फेंके। सुरक्षाबलों के जवाबी हमले के बाद आतंकी खेत और जंगलों की ओर भागे लेकिन उन्हें मार गिराया गया।
सांबा में आर्मी कैंप पर हमला सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुआ, जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। लोगों को आर्मी का सायरन सुनाई दिया जो संकेत था कि आतंकी हमला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है।
गुरुवार को आतंकियों ने जम्मू के कठुआ में पुलिस थाने पर हमला किया था। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया था।
इसे भी पढ़ें: जम्मू के कठुआ में आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद, दो आतंकी ढेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।