Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के कठुआ में आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद, दो आतंकी ढेर

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2015 03:22 PM (IST)

    जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ जिले में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ खत्‍म हो गई है। कठुआ में आज सुबह पुलिस स्‍टेशन पर आतंकियों ने हमला किया। हमले में 3 सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए हैं। इरमें 2 सीआरपीएफ के जवान और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने दो

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है। कठुआ में आज सुबह पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया। हमले में 3 सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए हैं। इरमें 2 सीआरपीएफ के जवान और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियाें को भी मार गिराया है। मुठभेड़ की चपेट में आने पर एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। प्रदेश की पीडीपी सरकार ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में इस आतंकी हमले पर बयान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, 'मुठभेड़ में छह लोग मारे गए हैं, जिनमें दो आंतकी हैं।'

    पीडीपी के नेता नईम अख्तर ने कहा कि स्थिति पर सुरक्षाबलों ने नियंत्रण कर लिया है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। हम इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। प्रदेश की सरकार ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठा रही है।

    वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आप ऐसे मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसके रहते अलगाववादी नेता मसर्रत आलम जेल से रिहा हो जाता है।

    जानकारी के मुताबिक कठुआ स्थित राजबाग पुलिस थाने में आतंकी सेना की वर्दी में घुसे थे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव को घटना की स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है। गृह सचिव ने हमले के बारे में राज्य के डीजीपी से बात कर जानकारी मांगी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी मुठभेड़ वाली जगह पर भेज दिया गया है।

    इस आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल जनकर प्रकाश, कांस्टेबल भरत पुष्थी शामिल हैं। घायलों को कठुआ के डिस्ट्रीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

    एनपीपी नेता भीम सिंह का कहना है कि कठुआ में हुए इस हमले के लिए भाजपा और पीडीपी जिम्मेदार हैं। इस सरकार का ज्यादा बोलना समस्या पैदा कर रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। हालांकि सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इसमें तीन से चार आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। सुरक्षा बलों और आतंकियाें के बीच मुठभेड़ जारी है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने राजबाग पुलिस स्टेशन पर हमला सुबह लगभग 6 बजे किया। यह पुलिस स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। सुरक्षा बलों ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है।

    पढ़ें - पाक में दो चर्चों पर हमला, 15 मरे, गुस्साई भीड़ ने दो को जिंदा जलाया

    पढ़ें - पाक को समझ नहीं कि कोई आतंकी अच्छा नहीं होता: राजनाथ

    comedy show banner
    comedy show banner