Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी, J&K पुलिस का डीएसपी सस्पेंड

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 09:41 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

    श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के डीएसपी ने कश्मीर घाटी में संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी एजेंट्स को खुफिया जानकारियां मुहैया कराईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी पर थी डीजीपी की नजर

    जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के. राजेंद्र कुमार पिछले कुछ वक्त से डीएसपी तनवीर के ऊपर नजर रख रहे थे। बताया जा रहा है कि डीजीपी को गृह मंत्रालय से जानकारी मिली थी कि डीएसपी तनवीर अहमद लगातार टेलिफोन के जरिए सीमावर्ती इलाके में मौजूद पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ संपर्क में हैं।

    पढ़ें- गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर संसदीय समिति में विद्रोह

    डीएसपी ने दी सफाई

    आरोपों पर तनवीर अहमद का कहना है कि करीब एक महीने पहले उन्हें कंट्रोल रूम के फोन पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया। फोन करने वाला घाटी में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जानकारी चाहता था। तनवीर का कहना है कि कॉलर से जानकारी साझा करने से पहले उन्होंने एसपी से इजाजत भी ली थी।

    डीएसपी ने वॉट्सऐप पर पाक एजेंट्स से जानकारी शेयर की। गृह मंत्रालय को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करवाई। गृह मंत्रालय ने इसके बाद डीजीपी को सूचित किया और करीब 15 दिन पहले डीजीपी ने तनवीर पर निगरानी रखना शुरू किया।

    देखें: परमवीर चक्र विजेता, इन 21 शूरवीरों की शौर्य गाथा

    खुफिया सू्त्रों के मुताबिक, घाटी में तैनात पुलिसवालों को पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान से ऐसे फोन आते रहे हैं। आमतौर पर कॉलर्स खुद को सुरक्षा एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं और घाटी में जवानों की तैनाती की स्थिति की जानकारी मांगते हैं।

    पढ़ें- कार्रवाई के डर से अपनी प्रासंगिकता बताने में जुटे आतंकी आका