Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के डर से अपनी प्रासंगिकता बताने में जुटे आतंकी आका

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 01:42 AM (IST)

    मसूद अजहर ने अपने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पत्रिका के ताजा अंक में भारत के खिलाफ लड़ाई में आतंकियों की अहम भूमिका की तारीफ की है।

    नीलू रंजन, नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के भीतर मचे घमासान से आतंकी आकाओं को अपने वजूद का खतरा सताने लगा है। आतंकी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान में जोर पकड़ती मांग के बीच मसूद अजहर और हाफिज सईद अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। मसूद अजहर जहां भारत की सेना को कमजोर कर देने का दावा कर रहा है, वहीं हाफिज सईद पाकिस्तानी सरकार को अमेरिका के दबाव में अपने खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई से आगाह कर रहा है। गौरतलब है कि नवाज शरीफ सरकार आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाक सेना को अल्टीमेटम दे चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर ने अपने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पत्रिका के ताजा अंक में भारत के खिलाफ लड़ाई में आतंकियों की अहम भूमिका की तारीफ की है। मसूद अजहर का कहना है कि पाकिस्तानी सेना को तीन लड़ाई में मात देने वाली भारतीय सेना का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ था। लेकिन आतंकी हमलों ने भारतीय सेना के इस मनोबल को तोड़ दिया है। इसके लिए मसूद अजहर ने पठानकोट और उरी हमले का उल्लेख किया है, जिसमें भारतीय सेना के कई जवान मारे गए थे। मसूद ने प्रतिबंध के बजाय पाकिस्तान सरकार से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों में साथ देने की मांग की है।

    मसूद अजहर ने अपने खिलाफ होते पाकिस्तान अवाम को साथ लेने के लिए कश्मीर को जल्द ही हासिल करने का सब्जबाग भी दिखाया है। उसके अनुसार पाकिस्तान सरकार इस वक्त यदि थोड़ी सी हिम्मत दिखाए तो कश्मीर समस्या और सिंधु जल बंटवारे की समस्या हमेशा के लिए सुलझ जाएगी। उनसे इस नाजुक मौके पर पाकिस्तान सरकार को उहापोह से बाहर निकलकर आतंकियों की मदद करने की जरूरत बताई है।

    वहीं अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए बढ़ते अमेरिकी दबाव से परेशान लश्करे तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से अमेरिका से दूर रहने की हिदायत दी है। सईद ने अमेरिका को भारत से बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत से संबंध सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए, लेकिन अमेरिका ऐसा कभी नहीं होने देगा। हाफिज सईद का कहना है कि पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग पड़ने की चिंता नहीं करनी चाहिए। उसने दावा किया है कि जल्द ही कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा होगा, उस समय भारत को पता चलेगा कि दुनिया में अलग-थलग पड़ना क्या होता है। ध्यान देने की बात है कि सर्जिकल स्ट्राइक के अगले ही दिन हाफिज सईद ने धमकी दी थी कि जल्द ही वह भारत को बता देगा कि असली सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है।

    भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अपने खिलाफ कार्रवाई के डर से आतंकी आका अपनी प्रासंगिकता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते संसद में पीएमएल (नवाज) के सांसद राणा मुहम्मद अफजल ने सरकार से पूछा था कि आखिर हाफिज सईद हमारे लिए कौन से अंडे दे रहा है, जिस कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार और सेना में ठन गई है। सरकार ने सीधे तौर पर सेना पर आतंकी संगठनों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में इस पर बहस शुरू हो गई है और अधिकांश लोग मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों व उनके आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।