Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छोटा राजन के खिलाफ किताब लिखने पर की गई थी पत्रकार जे डे की हत्या

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 11:39 AM (IST)

    अपने खिलाफ किताब लिखे जाने से नाराज छोटा राजन ने पत्रकार जे.डे को मौत के घाट उतरवा दिया था।

    मुंबई। प्रत्यर्पण कर लाए गए अंडरवर्ल्ड डाउन छोटा राजन ने जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकानेवाला है। सीबीआई के मुताबिक, साल 2011 में पत्रकार जे.डे. की हत्या छोटा राजन के ही इशारे पर की गई थी क्योंकि जे.डे. ने अपनी किताब में उसे गलत तरीके से पेश किया जबकि दाऊद इब्राहिम के बारे में बढ़ाचढ़ा कर लिखने जा रहा था।

    जे.डे. की हत्या के पीछे का ये खुलासा सीबीआई ने शुक्रवार को आर्थर रोड के विशेष मकोका कोर्ट में दाखिल पूरक आरोपपत्र में किया। जेडे हत्याकांड के मास्टर माइंड छोटा राजन को दिल्ली के तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया गया था। जेडे को 11 जून 2011 को मुंबई के पोवई में मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था।

    पुलिस के लिए शर्मिंदगी की बात ये है कि दुबई में रहनेवाले जिस एनआरआई रवि रतेश्वर को गवाह के तौर पर पेश किया गया था उसे सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में आरोपी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- जे डे मर्डर केस में CBI ने छोटा राजन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की

    सीबीआई ने आरोपपत्र में बताया है कि जे. डे. दो किताब लिखने जा रहा था। जिसमें से जे.डे. एक किताब में छोटा राजन के ऊपर जबकि दूसरी किताब में दाऊद इब्राहिम कैसे एक छोटे स्मग्लर से अंडरवर्ल्ड का डाउन बन गया उसके बारे में लिखा जाना था। हालांकि, उस वक्त इस किताब की कुछ प्रतियां लीक हो गई थी। जिसके बाद छोटा राजन ने जे. डे. पर इस बात का दबाव डाला कि वह ऐसी किताब ना लिखे। लेकिन जे. डे. अपने रूख पर कायम था और उल्टा उसने छोटा राजन के खिलाफ एक अपमानजनक संपादकीय लिखा। जिसके बाद छोटा राजन और बौखला गया था।

    ये भी पढ़ें-जे डे के नाम पर होगा मुंबई के चौराहे का नामकरण