Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जे डे मर्डर केस में CBI ने छोटा राजन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 02:24 PM (IST)

    मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि छोटा राजन जे डे से नाराज चल रहा था जोकि हत्या की एक बड़ी वजह हो सकती है।

    मुंबई । पत्रकार जे डे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने आज अदालत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इस दौरान छोटा राजन भी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की कार्रवाई में मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हत्याकांड के ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार हुए 5 साल होने को है, लेकिन अभी तक मुकदमा शुरू नहीं हो पाया है। बचाव पक्ष के वकील संतोष देशपांडे के मुताबिक अदालत ने सीबीआई से कहा कि वह 5 अगस्त तक छोटा राजन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करे नहीं तो अदालत बाकी के 11 लोगों के खिलाफ आरोप दायर करके मुकदमा शुरू कर देगी। अदालत के आदेश के बाद सीबीआई ने आज छोटा राजन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की।

    मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि छोटा राजन जे डे से नाराज चल रहा था जोकि हत्या की एक बड़ी वजह हो सकती है। राजन का दावा था कि जे डे उसके जानी दुश्मन माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड छोटा शकील को उसकी जानकारी दे रहे थे।

    पढ़ें- छोटा राजन का खास अरुण चढ़ा एसटीएफ के हत्थे