Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने स्‍पीच में इवांका ने इस भारतीय महिला का नाम ले दिया सम्‍मान

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 12:24 PM (IST)

    हैदराबाद में जीइएस 2017 का विषय वूमन फर्स्‍ट प्रॉस्‍पेरिटी फॉर ऑल है। इसमें इवांका ट्रंप ने भारतीय महिला उद्यमियों को सम्‍मानित किया।

    अपने स्‍पीच में इवांका ने इस भारतीय महिला का नाम ले दिया सम्‍मान

    नई दिल्‍ली (एएनआई)। हैदराबाद में मंगलवार को आयोजित ग्‍लोबल एंटरप्रेन्‍योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में इवांका ट्रंप ने तीन भारतीय महिला उद्यमियों की प्रशंसा के साथ सराहना की। इवांका के अनुसार, ये तीनों महिलाएं प्रत्‍येक उद्यमी के विजन, लक्ष्‍य, धैर्य व साहस का प्रतिनिधित्‍व करतीं हैं। इन तीन उद्यमियों में एक राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GES 2017 सम्मेलन हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इस साल सम्मेलन का विषय ‘वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' है। 

    असम मूल की बोरठाकुर बिजनेस वुमन हैं। इन्‍होंने मिरगी का पता लगाने वाले डिवाइस T-jay की खोज की। अभी वे बेंगलुरु के टेराब्‍लू एक्‍सटी कंपनी की सीईओ और फाउंडर हैं जो ये डिवाइसेज बनाता है। इवांका ने अपने संबोधन के दौरान बोरठाकुर का नाम लिया और उन्‍हें जिंदगियों को बचाने, नौकरी उपलब्‍ध कराने और उम्‍मीद जगाने के लिए सम्‍मानित किया।

    बोरठाकुर ने इस डिवाइस की खोज तब की जब उनके बेटे को मिरगी का दौरा पड़ने लगा। उनकी कंपनी टेराब्लू स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है। इवांका ने राजलक्ष्‍मी को नाम लेते हुए कहा, 'राजलक्ष्‍मी आपके हिम्‍मत और लगन को भुलाया नहीं जा सकता।' इवांका द्वारा अपना नाम लिए जाने पर राजलक्ष्‍मी ने कहा, 'मैं बहुत अच्‍छा महसूस कर रही हूं कि उन्‍होंने मेरा नाम लिया। मैं उन्‍हें धन्‍यवाद देती हूं कि उन्‍होंने मुझे और मेरी कंपनी को प्रचारित किया।'

    बता दें, राजलक्ष्‍मी के अलावा इवांका ने सैन फ्रांसिस्‍को की डारा डोट्ज और अजरबैजान की रेहाना का भी जिक्र किया। इस समिट में दुनिया भर से आंत्रप्रेन्योर शामिल हुए हैं।

    नीति आयोग व संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा जारी किए गए भारत को बदलने वाली 12 महिलाओं की लिस्‍ट में बोरठाकुर भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: ध्यान लगाने से शुरू होता है इवांका का दिन, जेल की तरह लगती थी स्कूल लाइफ